Honor X50i Plus : दिल को सुकून देने आ रहा है,ये बवाल स्मार्टफोन,जाने पूरी जानकारी विस्तार से

दोस्तों Honor X50i Plus स्मार्टफोन बहुत जल्द तहलका मचाने आ रहा है। 

आये आपको Honor X50i Plus स्मार्टफोन की कीमत,स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी देंगे। 

MediaTek Dimensity 6080 MT6833 की प्रोसेसर दिया गया है। 

108 MP + 2 MP की रियर कैमरा और 8 MP की फ्रंट कैमरा भी है। 

4500 mAh की दमदार बैटरी भी है और 6.7 inches की शानदार डिस्प्ले भी है। 

12 GB की RAM और 256 GB की Internal Memory भी है। 

Android v13 की ऑपरेटिंग सिस्टम से लेस है। 

बता दे 20 जून 2024 को लॉन्च होने की पूरी उम्मीद बना हुआ है। 

Honor X50i Plus स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपये रखा जा सकता है।