Ashutosh Singh Success Story : गरीबी को पीछे छोड़ कर कमाता है 2.5 लाख हर महीना,जाने कैसे 

दोस्तों बता दे Ashutosh Singh ने गरीबी को पीछे छोड़ कर हर महीने 2.5 लाख की कमाई करते है। 

आपको यह सुनकर विश्वास नहीं हो रहा होगा,लेकिन यह सच्चाई है। 

जानकारी दे की Ashutosh Singh ने अपनी ब्लॉगिंग की शुरुवात  एक सिंपल से फ़ोन से की है। 

Ashutosh Singh का एडसेंस अप्रूवल 8,9 रिजेक्शन होने के बाद approval हुआ था। 

अब तक Ashutosh Singh ने पिछले दो साल में Blogging से 26 लाख की Income बना लिया है। 

जब Ashutosh Singh सिर्फ 10 साल के थे,तब वे अपने पिता जो खो दिए थे। उसके बाद Life ने Ashutosh जी के उपर फैमिली की जिमेदारिया थोप दी। 

उसके बाद भी Blogging कैरियर के साथ-साथ वो अभी Sarkari Teacher की परीक्षा तैयारी में लगे है। बच्चो लोगो को पढ़ना भी उनका पैशन भी है।