दोस्तों अगर आप बहुत दिनों से अच्छे और सस्ते स्मार्टफोन खोज रहे थे। तो आपके लिए Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन बेहद शानदार और दमदार साबित हो सकता है। जी हां आप ने सही सुना है। Samsung ने अपने स्मार्टफोन में भरी कटौती किया है। जिससे देख कर खास कर युवा वर्ग में खुसी का माहोल बना गया है। आये आपको Samsung Galaxy M14 5G समर्टफोने की कीमत,स्पेसिफिकेशन्स और अन्य जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे।
Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स,जानिए
बात करे RAM की तो 4 GB दिया गया है और Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर से लेस किया गया है। 50 MP + 2 MP + 2 MP रियर कैमरा और 13 MP फ्रंट कैमरा दिया है। बात करे बैटरी की तो 6000 mAh की दिया गया है। 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वही बात करे ऑपरेटिंग सिस्टम की Android v13 से लेस हुआ है। और Internal Memory 128 GB अपडेटेड है।
Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन की कीमत,जाने
कीमत की बात करे तो 18,000 रुपये था। डिस्काउंट के तहत Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन की कीमत अभी 15,490 रुपये पर चल रहा है।
Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन को कहाँ से खरीदे
Samsung Galaxy M14 5G Smartphone : Buy Now
Whatsapp Group Join : Click Here