OPPO Find X6 Pro : दोस्तों बता दे OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। जी हां आपने सही सुना है। जो लोग भी इस स्मार्टफोन का इंतज़ार कर रहे थे। उनके लिए खुशी का पल होने वाला है। OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन का क्रेज़ हर किसी के ऊपर चढ़ा हुआ है। तो आये आपको OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन की कीमत,फीचर्स,स्पेसिफिकेशन्स और कब लॉन्च होगा। हर चीज़ की जानकारी आपको इस आर्टिकल के जरिए देंगे।
OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स,जानिए
सबसे पहले बात करे RAM की तो 12 GB से लेस है और Internal Memory 256 GB दिए है। 50 MP + 50 MP + 50 MP की धासू रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 32 MP से लेस है। बात प्रोसेसर की करे तो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 से अपडेटेड है। 5000 mAh की पावरफुल बैटरी भी दिया जायेगा। 6.82 इंच की शानदार डिस्प्ले मिलेगा। Android v13 की ऑपरेटिंग सिस्टम है।
ये भी पढ़े : मात्रा इतने में मिल रहा है Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन,लोग हुए खुश
OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन की कीमत और कब होगा लॉन्च,जानिए
बात करे OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन की कीमत की तो 72,190 रुपये रखा जा सकता है। ये कीमत बदल भी सकता है। वही लॉन्च डेट की बात करे तो 13 अगस्त 2023 को लॉन्च की पूरा उम्मीद बना हुआ है।
ये भी पढ़े : खुशखबरी !! मात्र इतने रुपये में होगा लांच Apple iPhone 15 Pro Max,जानिए पूरी जानकारी विस्तार से